यूजीसी पर जमकर विरोध किया जा रहा है

यूजीसी पर जमकर विरोध किया जा रहा है
यूजीसी पर जमकर विरोध किया जा रहा है, महराजगंज के विनोद सिंह भी आ गए सामने

रिपोर्ट: धीरेन्द्र सिंह

महराजगंज रायबरेली। यूजीसी बिल के विरोध में लगातार लोग अब सामने आकर अपनी बात रख रहे है। सवर्ण समुदाय ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध तेज कर दिया है। यूजीसी बिल के विरोध में स्वर्ण समुदाय का असंतोष लगातार बढ़ रहा है। यूजीसी कानून को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। महराजगंज कस्बा के आर्य नगर (वार्ड नंबर 2) के निवासी विनोद सिंह ने भी भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया, कहा गोवंश खेतों में नुकसान कर रहे है कोई बात नहीं है गाय हमारी माता है उनको में कुछ नहीं कहता हूं जितना खाना है खेतोँ में खाए लेकिन इस बिल के बाद अब अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता हो रही है।