डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के सख्त निर्देश

डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के सख्त निर्देश

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के सख्त निर्देश

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। 
शनिवार को तहसील में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बताते चलें जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसील महराजगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर मौके पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। वहीं तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी व सीडीपीओ के द्वारा अन्नप्राशन व गोद भराई का कार्य संपन्न हुआ। जिसमें आंगनबाड़ी सेंटरों पर वितरित होने वाले पुष्टाहार चना दाल, दलिया, तेल से भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर दिखाये गये।
आंगनबाड़ी मीना सोनकर, रोहिणी मौर्या के द्वारा बहुत ही सुन्दर रंगोली बनायी गई। डीएम व एसपी ने तहसील में वृक्षारोपण किया। ​​​​​​
डीएम ने कहा कि वृक्षारोपण से जहां पर्यावरण संतुलन बनाए रखने से भरपूर आक्सीजन की मदद मिलेगी। इस मौके पर जनपद के अधिकारी व तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।