दुकानों का विरोध करना पड़ गया भारी मुकदमा दर्ज, ठेकेदार की तहरीर पर हुई कार्यवाही | 7 लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट, दो को शांति भंग में जेल

दुकानों का विरोध करना पड़ गया भारी मुकदमा दर्ज, ठेकेदार की तहरीर पर हुई कार्यवाही | 7 लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट, दो को शांति भंग में जेल
दुकानों का विरोध करना पड़ गया भारी मुकदमा दर्ज, ठेकेदार की तहरीर पर हुई कार्यवाही 
7 लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट, दो को शांति भंग में जेल 

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। दुकानों के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामलें में 07 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। आपको बता दें मेला मैदान पूरे सुखई के रोड साइड पर 5 दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, निर्माणाधीन दुकानों का काम बंद कराने के मामलें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 07 लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हंगामा करने के मामलें में ठेकेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। फरीद खान पत्नी इसरार अहमद निवासी खिन्नी तल्ला कोतवाली नगर के द्वारा दी गई तहरीर पर विपक्षीगण के द्वारा एक राय होकर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया, राजगीर एवं मजदूरों को धमकी देने के संबंध में रविकांत पुत्र राम आनंद निवासी पुरे सुखई, अवधेश कुमार पुत्र हीरालाल निवासी पूरे सुखई, रामप्रसाद पुत्र हीरालाल निवासी पुरे सुखई, सुजीत पुत्र हीरालाल निवासी पुरे सुखई, अमित कुमार उर्फ रिंकू जायसवाल पुत्र छोटेलाल निवासी महराजगंज, फिरोज अहमद पुत्र फरीदी निवासी महराजगंज, संदीप कुमार पुत्र सोमनाथ वैश्य निवासी महराजगंज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।