रायबरेली: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों संग की बैठक | खंड विकास अधिकारियों को दिया गया सख्त निर्देशित | जो भी विकास से संबंधित सरकारी योजनाएं हैं, उन्हें धरातल पर लागू किया जाए: दिनेश प्रताप सिंह (उद्यान मंत्री)

रायबरेली: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों संग की बैठक | खंड विकास अधिकारियों को दिया गया सख्त निर्देशित | जो भी विकास से संबंधित सरकारी योजनाएं हैं, उन्हें धरातल पर लागू किया जाए: दिनेश प्रताप सिंह (उद्यान मंत्री)
रायबरेली: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों संग की बैठक
खंड विकास अधिकारियों को दिया गया सख्त निर्देशित
जो भी विकास से संबंधित सरकारी योजनाएं हैं, उन्हें धरातल पर लागू किया जाए: दिनेश प्रताप सिंह (उद्यान मंत्री)

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 'सेवा ही संकल्प' पदयात्रा के दौरान जनता से मिली शिकायतों और सुझावों  के समाधान के लिए दिनशाह गौरा ब्लॉक सभागार में जनपद के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जनता की मूलभूत समस्याओं  से अधिकारियों को अवगत कराया। जिनमे बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, पेंशन, राशन और भूमि शामिल है। कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाए। जिससे कि लोगों को बार-बार विभागों के चक्कर न लगाने पड़े। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं। उनमें इस बात का ध्यान रखा जाए की पानी, शौचालय और भवन  सुव्यवस्थित रूप से बने हो। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी विकास से संबंधित सरकारी  योजनाएं हैं, उन्हें धरातल पर लागू किया जाए, जिससे कि आम जनता को उसका लाभ मिल सके। उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को सब्जी, फल और छायादार पौधो के बारे में बताया जाए जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण को भी बचाया जा सके। मंडी सचिवों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि धान की फसल को किसानों से उचित मूल्य पर लिया जाए। जिससे कि किसान बिचौलियों से बच सके और उनका शोषण न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।