►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
अग्निशमन विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व रसोइयों को दिया प्रशिक्षण
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। अग्निशमन विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में बच्चों और रसोइयों को आग बुझाने के उपाय और आग से होने वाले नुक़सान को कम करने का प्रशिक्षण दिया गया। बताते चलें फायरमैन सुरेश कुमार यादव ने बताया कि फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ के आदेशानुसार फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी प्रभाकर मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालय में पहुंचकर गैस सिलेंडर के सही रखरखाव के बारे में सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बच्चों ने आग बुझाने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखा और आग से बचाव की बारीकियों से परिचित हुए। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक इरशाद सिद्दीकी, सहायक अध्यापक विवेक कुमार सिंह, पूनम देवी व शिक्षा मित्र मीना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।