स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा एवं भाईचारे की भावना के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी होता है: प्रभात साहू
►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा एवं भाईचारे की भावना के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी होता है: प्रभात साहू
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बबुरिहा ग्राउंड में आयोजित की गई। आठ न्याय पंचायतों के विजेता बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में घुरौना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बालिकाओं में कैर न्याय पंचायत की टीम ने बाजी मारी। जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ में कोटवा मदनिया के निर्भय सिंह प्रथम रहे जबकि बालिका वर्ग में कोटवा मदनिया की ही प्राची विजयी रहीं। सभी विजयी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव एवं नगर पंचायत महराजगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेल आयोजन समिति के सदस्य इरशाद सिद्दीकी ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने कहा कि स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा एवं भाईचारे की भावना के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी होता है। खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर एआरपी संजय कनौजिया, मनीष सिंह, शिव बालक, पीयूष श्रीवास्तव, विवेक सिंह, अनुदेशक पवन साहू सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।