रायबरेली की जनता ने कमल खिलाने का लिया है संकल्प- दिनेश प्रताप सिंह
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को विकासखंड महराजगंज ग्रामसभा में जनई, दौतरा, टीसाखानपुर, ज्योना, कुसमहुरा, मोन, मुरैनी, ताजुद्दीनपुर, मऊ, सिकन्दरपुर, जमोलिया, कोटवा मोहम्मदाबाद, बारी गोहन्ना, सिरसा, मांझगांव, जमुरावा सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर के मोदी सरकार की उपलब्धियों को और देश और समाज के लिए किये हुए कार्यो को विस्तार से बताते हुए इस चुनाव में लोगो से आर्शीवाद मांगा। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि रायबरेली के जनमानस की कसौटी पर मैं खरा उतरने का हमेशा प्रयास करता रहा हूँ और करता रहूँगा। सबके दुख-सुख में हमेशा शामिल होकर लोगों की समस्याओं का निदान करता रहा हूँ और आपका बेटा और भाई हमेशा से आपके लिए और रायबरेली की जनता के लिए हमेशा सर्वसुलभ रहेगा। रायबरेली के विकास के लिए आज आवस्यकता है कि इस बार आप लोग मोदी जी की सरकार को पुनः देश में ला कर रायबरेली में भी कमल का फूल खिला कर मोदी सरकार के हाथों को और मजबूत करने का कार्य करें। इस दौरान राज्यमंत्री ने केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रणविजय सिंह एडवोकेट व प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी, अमित सिंह चौहान, करण सिंह चौहान, सुशील मिश्रा, गुडई तिवारी, ललित मिश्रा, राम कुमार दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, रमेश प्रजापति, श्यामलाल सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।