आरोप: एसआई को नहीं मिली रिश्वत तो दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा, कैंसर पीड़ित बुजुर्ग व पीड़ित महिला ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार
 
                        आरोप: एसआई को नहीं मिली रिश्वत तो दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा, कैंसर पीड़ित बुजुर्ग व पीड़ित महिला ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। एसआई के कारनामों से पीड़ित होकर कैंसर पीड़ित बुजुर्ग व पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकार से लगाई न्याय की गुहार। आपको बता दें जहां योगी सरकार जनता के लिये कड़ी मेहनत कर रही है जिससे जनता को परेशान ना होना पड़े वहीं एसआई के ऐसे कारनामों से हड़कंप मच गया। पीड़ित महिला अमरावती पत्नी शिव मोहन (कैंसर पीड़ित) निवासी मुरैनी ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत कर एसआई दिनेश गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगाया है। दिये गये शिकायती पत्र में कहा उसके लड़के राहुल का मामला गांव के ही सियाराम यादव से हुआ था जिसके बाद हम लोग थाने आए एसआई ने कहा की 20 हजार रुपये दो नहीं तो लड़की के मामले में पोस्को एक्ट लगाकर जेल भेज देंगे। महिला डर गई उसने 7 हजार रुपये दे दिया और एसआई ने सुलहनामा लिखवा कर एसडीएम कोर्ट में चालान भेज दिया जहां से उसकी जमानत हो गई। उसके दो दिन बाद बकाया पैसा न मिलने पर एसआई ने फर्जी मुकदमा 16 सितंबर को एसआई ने स्वयं वादी बनकर 4/25 अपराध संख्या 319/23 मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि ऐसी घटना घटित नहीं हुई है। एसआई दिनेश गोस्वामी का है विवादों से नाता क्या ऐसे कारनामों पर अधिकारी करेंगे कार्यवाही या ऐसे ही बुजुर्गों को परेशान होना पड़ेगा। फिरहाल पीड़ित महिला ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई है।
 
 
 
 
 
 
 
              
                         Rajan prajapati
                                    Rajan prajapati                                  
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
                                    
                                 
         
         
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								