माफिया अतीक को मिली कैदियों वाली ड्रेस, झाड़ू लगाने और भैंस नहलाने का काम मिला, 25 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज के उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसके बाद फिर से उसे साबरमती जेल पहुंचा दिया गया। यहां अतीक अहमद कैदी नंबर 17052 के रूप में रह रहा है। साथ ही अतीक को रोज जेल में काम भी करना होगा। उसे झाड़ू लगाने का काम मिला है। साथ ही भैंस नहलाने का भी काम अतीक को दिया गया है। इसके लिए उसे 25 रुपए दिहाड़ी मिलेगी।