रायबरेली : प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल व गौशाला का किया निरीक्षण, डीएम-एसपी रहे मौजूद विकासखंड अमावा का भी निरीक्षण किया गया मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करें: राकेश सचान

►ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
रायबरेली। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल व गौशाला का किया निरीक्षण। प्रभारी मंत्री रायबरेली मंत्री सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, ख़ादी एवं ग्रामोद्योग विभाग उप्र सरकार राकेश सचान ने आज जनपद भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया, जिसमें रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण कक्ष, ओ0पी0ड़ी0 इत्यादि और मरीजों से वार्ता करते हुए अस्पताल में प्रदान की जा रही सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी प्राप्त की गई। मंत्री जी ने अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करें। मरीजों व तीमारदारों से मधुर व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। मंत्री जी ने कान्हा गोवंश आश्रय स्थल डिडौली, विख अमावा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय गौशाला में 466 गोवंश संरक्षित पाए गए, पशुओं को भूसा के साथ पशु आहार खिलाया गया था, पानी के हौज में साफ पानी भरा हुआ पाया गया, लगभग 150 कुंतल भूसा संरक्षित था । गौशाला परिसर में लगभग 7 बीघे नेपियर बहु वर्षीय घास हरे चरे के लिए लगाई गई है। मंत्री ने निर्देशित किया कि बाहर जो भी निराश्रित गोवंश है उनका शत प्रतिशत संरक्षण सुनिश्चित करा लिया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, खण्ड विकास अधिकारी अमावा संदीप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।




