अजब सिपाही का गजब कारनामा, दिव्यांग पर भी नहीं आया तरस दिव्यांग ने लगाया सिपाही पर रूपये लेने का आरोप पुलिस के अफसर बोले मामला सही हुआ तो होगी कार्यवाही

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। लंबे समय से एक ही क्षेत्र में कार्य करते करते बढ़ गया मनोबल, शुरू कर दिया खेल पर खेल। आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र के एक दिव्यांग ओम प्रकाश सिंह निवासी कुतुबपुर बरेंदा ने सिपाही पवन कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है। दिव्यांग का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वह बता रहें है की पवन कुमार सिपाही जो चंदापुर चौकी क्षेत्र में तैनात है। उन्होंने एक मामले में दो हजार रूपये ले लिया है जो वापिस नहीं कर रहें है। मामला इस लिए भी तूल पकड़ रहा है क्योंकि आरोप लगाने वाला व्यक्ति दिव्यांग है फिरहाल आरोप में कितना दम है यह जाँच का विषय है।
►प्रदीप कुमार क्षेत्राधिकारी महराजगंज ने बताया संबंधित व्यक्ति का उसकी भाभी से विवाद चल रहा था, हमने चौकी इंचार्ज से बात किया तो बताया उस व्यक्ति ने चंदापुर चौकी पर अपना सामान व मोबाइल रखा था जो वापिस कर दिया गया था बाद में आरोप लगाया रूपये का तो ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। फिरहाल मेरे द्वारा जाँच की जा रही है।




