गुजरात से आई गदा: कष्ट भंजन मंदिर में स्थापित होगी 700 किलो की 22 फीट ऊंची गदा

गुजरात से आई गदा: कष्ट भंजन मंदिर में स्थापित होगी 700 किलो की 22 फीट ऊंची गदा
गुजरात से आई गदा: कष्ट भंजन मंदिर में स्थापित होगी चांदी की 22 फीट ऊंची गदा

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के गजनीपुर मजरे टीसाखानापुर गांव स्थित प्रसिद्ध कष्ट भंजन देव धाम में 700 किलो वजन की 22 फीट ऊंची हनुमान जी की गदा स्थापित होगी। शनिवार को गुजरात से गदा मंदिर पहुंची। कष्ट भंजन देव धाम के पुजारी रामकुमार यादव ने बताया कि गदा को गुजरात में तैयार कराया है। इसका वजन 700 किलो है। पुजारी ने बताया कि गदा को गुजरात के 18 कारीगरों ने 45 दिनों में तैयार किया है। इसमें इंजीनियरों की भी मदद ली गई है। पुजारी रामकुमार यादव ने बताया कि रविवार को विधि विधान से पूजन अनुष्ठान के बाद गदा और दोनों कलशों को स्थापित किया जाएगा। जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।