एसडीएम से की गई मंदिर ग्राउंड सुरक्षित कराने की मांग, सीo एण्ड डीo एसo से बनेगा बारात घर व न.प. से बनेगी सीoसीo रोड

एसडीएम से की गई मंदिर ग्राउंड सुरक्षित कराने की मांग, सीo एण्ड डीo एसo से बनेगा बारात घर व न.प. से बनेगी सीoसीo रोड
एसडीएम से की गई मंदिर ग्राउंड सुरक्षित कराने की मांग, सीo एण्ड डीo एसo से बनेगा बारात घर व न.प. से बनेगी सीoसीo रोड

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। बुधवार को एसडीएम से की गई मंदिर ग्राउंड सुरक्षित कराने की मांग, सीo एण्ड डीo एसo से बनेगा बारात घर व नप से बनेगी सीoसीo रोड व नाली निर्माण।

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत द्वारा श्री हनुमानगढ़ी मंदिर मेला ग्राउंड पर बारात घर के प्रस्ताव पर लोगों की आस्था प्रभावित होने की बात कहते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, विद्यासागर अवस्थी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी, पूर्व प्रत्याशी डॉ मातादीन पासी, जिला प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित मामले में जिम्मेदार अधिकारी व अन्य ने बताया मेला ग्राउंड की गाटा संख्या अलग है। बारात घर का प्रस्ताव नगर पंचायत की दूसरी गाटा संख्या की सुरक्षित भूमि पर किया गया है।

कार्यदायी संस्था से बनेगा बारात घर व नप से बनेगी सीoसीo रोड व नाली निर्माण।

कस्बावासियों के लिए बेहतरीन सुविधा देने के लिए बारात घर का निर्माण कार्य होना है।