समन देने गए सिपाही को पिता व पुत्र ने मार पीटकर किया लहूलुहान, आखिर पुलिस से क्या थी नाराजगी? ...पढ़ें पूरी खबर
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बैंक के बकायेदार के घर समन तामील कराने गए सिपाही को पिता-पुत्र ने पीट कर जख्मी कर दिया। खबर जेसे ही फैली हड़कंप मच गया। वहीं चर्चा इस बात की है बकायेदार इस बात से नाराज था कि उसके बेटे की हत्या के मामले की पुलिस ने सही जांच नहीं की। जबकि पुलिस का मानना है सही जांच की गई है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है। दूसरे पक्ष ने भी सिपाही पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के पूरे फेरू सिंह मजरे पहरेमऊ निवासी श्रीपाल भारतीय स्टेट बैंक का बकायेदार है। जिस पर उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने समन भेजा था। कोतवाली महराजगंज में तैनात सिपाही संदीप सिंह व राहुल वर्मा समन लेकर बकायेदार के घर तामील कराने पहुंचे। पुलिस को देखकर श्रीपाल भड़क गया और झगड़ा की स्थिति बन गई। आरोप है कि छह मई 2023 को उसके बेटे सत्यम लगभग 12 वर्ष की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने जांच के नाम पर लीपापोती करके फाइनल रिपोर्ट लगा दी। सिपाही का आरोप है कि श्रीपाल ने बेटे के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी जिसमें गंभीर चोटें लगी है। सिपाही के साथ हुई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में कार्यवाही की बात सामने आ रही है।