रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत बच्चों को लेकर बताई यह बड़ी बात

रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत बच्चों को लेकर बताई यह बड़ी बात
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत बच्चों को लेकर बताई यह बड़ी बात

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण कार्यक्रम 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील किया है कि  5 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण कराएं। कोई भी बच्चा इस कार्यक्रम से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने से कई जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है। इसको लेकर जिले के हर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया जा सकता है और अपने बच्चों को तमाम जानलेवा बीमारियों से निजात दिलाई जा सकती हैं। काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, टीवी, दिमागी बुखार, डायरिया आदि ऐसी तमाम बीमारियों से टीकाकरण से बचा जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के किसी भी वार्ड, शहर के गली मोहल्ले, गांव, ब्लॉक पंचायत के आस-पड़ोस में यदि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटता है तो उसको पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर टीकाकरण जरूर कराएं। जिले के हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है और इससे हमारे आपके बच्चे स्वस्थ रहेंगे। यही सरकार की कोशिश है। इसीलिए इस अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है जिससे आम जनता इसका फायदा उठा सकें।