रायबरेली: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित

रायबरेली: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रायबरेली: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान में ब्लैक बेल्ट पास खिलाडियों को अपर जिलाधिकारी ने ब्लैक बेल्ट दे कर सम्मानित किया। 2023 में ब्लैक बेल्ट में जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें 14 कराटे खिलाडियों ने परीक्षा पास की थी जिन्हें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा ने सभी कराटे खिलाड़ी को अपने कार्यालय मे सम्मानित किया। सम्मानित खिलाडिय़ों में शिवेंद्र सिंह, सूर्यांश पांडे, रितिका गुप्ता, अहाना त्रिपाठी, अविका सिंह, परणिका सिंह, कसक सोनकर, निशा, सिमरन, पिंकी, विवेक कुमार वर्मा, आदेश सोनकर, अंकुश कुमार, धर्मवीर प्रजापति को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ तो वही कराटे एसोसिएशन रायबरेली के सचिव/कोच राहुल कुमार पटेल को अच्छे कोच के रूप में कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को अपर जिलाधिकारी ने जिले में आत्मरक्षा के लिए चलाए अभियान वा बालक/बालिक को आत्मरक्षा, सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी ने सभी  खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए निरंतर प्रगति करने और रायबरेली का नाम रोशन करने का आशीर्वाद और स्नेह प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।