►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली: कारागार के सामने सिपाही के पिटाई का मामला पांच सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज
डीआईजी रेंज संजीव पहुंचे कारागार, जेलर को मिली जांच, घायल सिपाही ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कसा तंज सियासी माहौल को पकडाया तूल
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर जिला जेल में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पांचों आरोपी बंदी रक्षकों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वहीं सदर कोतवाली में पांचों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है किंतु अब तक के कारनामों में जिला जेल अधीक्षक की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा हुआ है क्योकी मंगलवार की सुबह दिनभर सिपाही व उसकी पत्नी लगातार जेल प्रशासन से सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग करती रही पर जेल अधीक्षक लगातार आरोपी सिपाहियों का बचाव करते रहे किंतु शाम को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने दूध का दूध पानी का पानी अलग कर दिया सिपाही मुकेश पर हमले में जेलर का अर्दली भी शामिल था जिससे सिपाही ने सवाल उठाया है डीआईजी मुख्यालय संजीव त्रिपाठी जिला जेल रायबरेली पहुंचे। वहां पांचों आरोपियों के साथ-साथ अन्य के संलिप्तता की भी जांच किया। डीआईजी संजीव त्रिपाठी ने कहा पांचों को निलंबित करने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी अन्य दोषी पाये जाएंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि बीते 26 दिसंबर को भंडार ग्रह बंद कराने के बाद मुकेश दुबे नाम का बंदी रक्षक अपने आवास जा रहा था जेल कैंपस के अंदर ही पहले से घात लगाए पांच दबंग बंदी रक्षकों ने मुकेश पर कातिलाना हमला कर दिया था वहीं वायरल वीडियो को लेकर विपक्ष ने भी इसको लेकर भाजपा पर खूब निशाना साधा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मारपीट के वीडियो को ट्वीट करते हुए भाजपा पर तंज कसा। इन सब को लेकर शासन स्तर से जांच शुरू करा दी गई।