Rajan Prajapati, Jagran Times News
तेलंगाना: सूर्योदय अब दूर नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले 'जब अंधेरा बढ़ता है तो कमल खिलता है'
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
तेलंगाना: सूर्योदय अब दूर नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले जब अंधेरा बढ़ता है तो कमल खिलता है। पीएम ने कहा यह दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर आगे आए, सत्ता में आते ही उन्होंने राज्य को पीछे धकेल दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा। बेगमपेट में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा यह दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर आगे आए सत्ता में आते ही उन्होंने राज्य को पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा तेलंगाना की सरकार और यहां के नेताओं ने हमेशा राज्य की क्षमता और यहां के लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय किया।
कार्यकर्ताओं में दिखा भारी जोश
प्रधानमंत्री ने आगे कहा जिस राजनीतिक दल पर तेलंगाना के लोगों ने सबसे अधिक भरोसा किया उसी पार्टी ने तेलंगाना के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया। उन्होंने कहा जब अंधेरा बढ़ता है तो उस स्थिति में कमल खिलने लगता है। भोर से ठीक पहले, तेलंगाना में कमल को खिलते देखा जा सकता है। भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं के कारण अंधेरा छटने लगा है। यह हाल के चुनावों के नतीजों से स्पष्ट है। उपचुनावों से पता चलता है कि सूरज उगेगा और पूरे तेलंगाना में कमल खिलेगा।