नगर पंचायत महराजगंज: कस्बा से निकलने वाले कूड़े की डंपिंग सड़क किनारे किए जाने के मामले में की गई कार्यवाही
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। अधिशासी अधिकारी ने पांच सफाई कर्मचारियों पर किया कार्यवाही। आपको बता दें कस्बा से निकलने वाले कूड़े की डंपिंग सड़क किनारे किए जाने के मामले में कार्यवाही की गई है और चार का वेतन रोकने के अलावा एक को अग्रिम आदेश तक काम करने से रोक दिया गया है। नगर पंचायत के पांच कर्मचारियों ने साठगांठ कर महराजगंज इन्हौना सड़क के किनारे स्थित कैर नइया के पास सुरक्षित जमीन को पाटने के उद्देश्य से दर्जनों ट्रॉली कूड़ा गिरा दिया गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन ने सख्त कार्यवाही करते हुए सफाईकर्मी व अन्य कर्मचारियों का वेतन पांच दीन व तीन दीन का वेतन रोक दिया गया वहीं कुछ कर्मियों को अग्रिम आदेशों तक काम न करने का नोटिस जारी किया है। अधिशासी अधिकारी रामआशीष वर्मा ने बताया बिना अनुमति के पांचों कर्मचारियों ने कूड़े के ढेर गिराए हैं सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।