आरोप: दो नम्बर का कोका कोला बेचने का मामला पहुंचा थाने, जांच में जुटी पुलिस | महिमा एंटरप्राइजेज के डिस्ट्रीब्यूटर ने लगाया आरोप, महराजगंज पुलिस से शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। दो नम्बर का माल बेचने का गंभीर आरोप, थाने में लिखित शिकायत के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस।
महिमा एंटरप्राइजेज के डिस्ट्रीब्यूटर ने लगाया आरोप महराजगंज पुलिस से शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग
मुकेश कुमार महिमा इंटरप्राइजेज के डिस्ट्रीब्यूटर है जो कोका कोला कम्पनी द्वारा वैध रूप से कार्य/सप्लाई करते है
आरोप: वहीं शैलेंद्र साहू के द्वारा फर्जी तरीके से कहीं और से माल लाकर कोका कोला की सप्लाई करते हैं जो पूरी तरह से अवैध है- मुकेश कुमार महिमा इंटरप्राइजेज
मुकेश कुमार महिमा इंटरप्राइजेज के डिस्ट्रीब्यूटर ने सावधान करते हुए कहा कोका कोला पीने से किसी भी प्रकार की किसी व्यक्ति को नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरी नही होगी
शैलेंद्र साहू महराजगंज के द्वारा जो माल लाया जा रहा है उसका जीएसटी बिल प्रदान करने की मांग की गई है
थाने में लिखित शिकायत के बाद हड़कंप मच गया
मामलें में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम ने बताया शिकायती पत्र आया है मामलें की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।