रायबरेली: अपर मुख्य सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा, अमृत सरोवर का भी किया निरीक्षण
राजन प्रजापति
रायबरेली। विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव जीतेन्द्र कुमार शिक्षक की भूमिका में नज़र आये। आपको बता दें यहां अधिकारियों संग बैठक के लिये मुख्यालय पहुंचने से पहले उनका काफिला रास्ते में प्राथमिक विद्यालय पर रुका। यहां कॉम्पोज़िट विद्यालय, नीमटीकर में वह सीधे क्लास रूम में पहुंचे और एक शिक्षक की तरह सवाल जवाब करने लगे। प्रशासनिक अमले को देखकर सहमे बच्चे मुख्य सचिव के व्यवहार से सामान्य हुए और उनके हर सवाल का जवाब दिया। अपर मुख्य सचिव ने भी बच्चों के जवाब से खुश होकर उन्हें शाबाशी दी। अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के बाद अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और जिला मुख्यालय पहुंच गए। बचत भवन में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और आइजीआरएस की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य मुद्दा आइजीआरएस की समीक्षा ही रहा।आइजीआरएस समीक्षा की जानकारी देते हुए एसीएस जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में पांचवीं रैंक के साथ यहां की स्थिति अच्छी है। जिसको क्रॉस चेक भी कर लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कॉम्पोज़िट विद्यालय नीमटीकर के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि छात्रों ने सभी सवालों का जवाब देने के साथ ही कविता भी सुनाई। ज़िलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने कई एकड़ में बन रहे उद्यान पार्क कोविड कंट्रोल रूम एवम आई जी आर एस कंट्रोल रूम का भी एसीएस ने निरीक्षण किया और कहा कि यह पार्क रायबरेली के लिए बड़ी उपलब्धि है। उनके साथ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।