ग्रामीणों में खुशी: आजादी के 75 साल बाद इस गांव को मिली कच्ची सड़क से मुक्ति, प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह के प्रयासों से समस्याओं से जूझते ग्रामीणों को मिली विकास की नई रोशनी

ग्रामीणों में खुशी: आजादी के 75 साल बाद इस गांव को मिली कच्ची सड़क से मुक्ति, प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह के प्रयासों से समस्याओं से जूझते ग्रामीणों को मिली विकास की नई रोशनी
ग्रामीणों में खुशी: आजादी के 75 साल बाद इस गांव को मिली कच्ची सड़क से मुक्ति, प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह के प्रयासों से समस्याओं से जूझते ग्रामीणों को मिली विकास की नई रोशनी

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। आजादी के 75 साल बाद इस गांव को मिली कच्ची सड़क से मुक्ति। आपको बता दें महराजगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरैनी के प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट की मेहनत रंग लाई और ग्रामीणों को कच्चे रास्ते से मुक्ति मिली।

प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने बताया आजादी के 75 साल बाद जिस गांव के लिए पक्का रास्ता नहीं था, महराजगंज इन्हौना सड़क से लेकर पूरे कड़रिया पोस्ट मुरैनी तक लगभग 1.5 किलोमीटर कच्चा संपर्क मार्ग था 2 साल पहले लगातार मेहनत के बाद माo दिनेश प्रताप सिंह द्वारा 600 मीटर खड़ंजा शिलान्यास उद्घाटन हुआ था। जिसके बाद जो शेष संपर्क मार्ग बचा था, प्रधान बनने के बाद लगातार धीरे-धीरे मेहनत करके 800 मीटर खड़ंजा लगाने के बाद आज वह दिन आ गया है गांव तक खड़ंजा का निर्माण कार्य पूरा हो गया।

आजादी के 75 वर्ष बाद गांव में पहली बार खड़ंजा लगने से अब लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा सबसे बड़ी समस्या बरसात के मौसम में होती हैं जिससे अब ग्रामीणों को राहत मिल गई हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। समस्याओं से जूझते ग्रामीणों को मिली विकास की नई रोशनी। मुरैनी गांव में बज रहा विकास का डंका।