रायबरेली: न्याय की आस में पीड़ित परिवार ने एसपी-डीएम से लगाई गुहार

रायबरेली: न्याय की आस में पीड़ित परिवार ने एसपी-डीएम से लगाई गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

रायबरेली: न्याय की आस में पीड़ित परिवार ने एसपी-डीएम से लगाई गुहार 

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली सरेनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश हैं की सभी जिलों में अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले के अधिकारी लगातार निर्देश जरूर दे रहे हैं की थानों में गरीब की सुनवाई हो और उनसे अभद्र व्यवहार न किया जाए और उनकी सुनवाई हो और गंभीरता से लेकर निस्तारण कराया जाए ऐसा ही एक मामला थाना सरेनी तहसील लालगंज पूरे लाला मजरे टोला से निकल कर सामने आया है थाने में जाने के बाद पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो पीड़ित परिवार लाल मनोहर अपने परिवार के साथ रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार। थाना सरेनी तहसील लालगंज पूरे लाला मजरे टोला का है जहां कुछ दबंग लोगों व लेखपाल की सेटिंग के चलते गरीब के आशियाने को उजाड़ दिया गया है और जिलाधिकारी से लेकर पीड़ित परिवार रायबरेली पुलिस कार्यालय पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए लाल मनोहर पुत्र राम आधार, परमेश्वरी सुमन देवी संतोष कुमारी मंजू देवी ने शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा कि हमारी जमीन से हमको हटाने की कोशिश की जा रही है और दबंग लोग हमेशा धमकी देते रहते हैं अब देखना यह होगा जिले में बैठे जिले के अधिकारी पीड़ित परिवार जिनके घरों को कुछ दबंग व सरंग और कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठगांठ करके गरीबों के घर उजाड़ देते हैं उन पर जिले के अधिकारी आखिर कब करेंगे कार्यवाही।