डलमऊ ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला: डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षक, दिये सख्त निर्देश

डलमऊ ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला: डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षक, दिये सख्त निर्देश

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

डलमऊ ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला: डीएम-एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षक, दिये सख्त निर्देश 

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली यूपी। ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने गंगा घाट का निरीक्षण किया। मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके इसके लिए सर्वप्रथम डीएम ने मुराई बाग चौराहे पर फैले अतिक्रमण और जर्जर मार्गो का जायजा लिया। मेले में रिजर्व मार्ग की व्यवस्था भी कराई जाएगी। इसके लिए पखरौली वन विभाग से सलोन रोड जाने वाले मार्ग को चिन्हित किया जा रहा है। डीएम ने बस स्टॉप, वाहन स्टैंड, मेला कोतवाली स्थल, डलमऊ गंगा पुल, वीआईपी घाट का निरीक्षण कर नाव के माध्यम से समस्त घाटों का निरीक्षण किया। मेले का निरीक्षण के बाद डलमऊ तहसील परिसर के सभागार में समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित किया जाना था परंतु डीएम और एसपी सहित अन्य विभाग के अधिकारी बिना बैठक के ही रायबरेली के लिए रवाना हो गये जबकि बैठक को एसडीएम और क्षेत्राधिकरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। तहसील परिसर में उच्चाधिकारियों द्वारा बैठक न किए जाने से तीर्थ पुरोहित और निषाद समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का मानना है कि विभिन्न समाज के लोगों को मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से अपनी अपनी बात कहना था लेकिन अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को नहीं सुना। इस मौके पर डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, एसडीएम आसाराम वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ घाटों के निरीक्षण में उपस्थित रहे।