उत्तर प्रदेश: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य मामले में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे विभागीय जांच में पाए गए दोषी, निलंबन की सिफारिश

उत्तर प्रदेश: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य मामले में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे विभागीय जांच में पाए गए दोषी, निलंबन की सिफारिश
उत्तर प्रदेश: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य मामले में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे विभागीय जांच में पाए गए दोषी, निलंबन की सिफारिश 

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति

उत्तर प्रदेश। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य मामले में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। आपको बता दें जांच के बाद मनीष दुबे के निलंबन की संस्तुति भी की गई है। 

वहीं डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है। जांच में मनीष दुबे के 3 मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है। 

जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश कर दी गई है। जांच रिपोर्ट अब शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी।

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य व होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे का मामला लगातार तेजी से सुर्खियों में बना हुआ है, और जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिल्स व वीडियो बनाने का सिलसिला जारी है।