गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी की ओर से 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली व कंबल वितरित किया, लिया गोद

गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी की ओर से 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली व कंबल वितरित किया, लिया गोद
गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी की ओर से 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली व कंबल वितरित किया, लिया गोद 

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति 

महराजगंज रायबरेली। शनिवार को टीबी मरीजों को पोषण सामग्री दी गई। गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली व कंबल वितरित किए। अधीक्षक डॉo पीoकेo श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया टीबी मरीजों का निशुल्क इलाज चल रहा है, गुरुकुल महाविद्यालय की प्रबंधक पूजा मिश्रा ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय मरीजों को गोद लिया है और उनको पोषण पोटली दी है। इस मोके पर स्टाफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।