गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार, स्वच्छता की तरफ बढाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में करेगा मदद: जिलाधिकारी

गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार, स्वच्छता की तरफ बढाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में करेगा मदद: जिलाधिकारी
गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार, स्वच्छता की तरफ बढाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में करेगा मदद: जिलाधिकारी

राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दिलाई सभी को "स्वच्छता की शपथ। आपको बता दें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं स्वयं, स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा।
हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी को करने दूंगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मोहल्ले से मेरे गांव से और मेरे कार्य स्थल से शुरूवात करूंगा। मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। स्वच्छता की तरफ बढाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
मैं जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा"। इस मौके पर एडीएम पूजा मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।