लोडर व कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 85 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, कार सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय रेफर, लोडर चालक भी हुआ घायल

लोडर व कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 85 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, कार सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय रेफर, लोडर चालक भी हुआ घायल

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

लोडर व कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 85 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, कार सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय रेफर, लोडर चालक भी हुआ घायल

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। भीषण सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव के पास टाटा मेजिक (लोडर) व कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। वहीं सड़क पर पैदल जा रही बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई और
कार सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार अवस्थी प्राथमिक विद्यालय बेलवा अपनी सेंट्रो कार से जा रहे थे जैसे ही पाली गांव के पास पहुंचे
टाटा मेजिक (लोडर) से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। लोडर चालक अनस मोहम्मद  20 वर्ष निवासी किलोली, लालगंज  भी गंभीर रूप से घायल हो गया और बुजुर्ग महिला बुधना पत्नी राम किशुन 85 वर्ष निवासी पाली के ऊपर लोडर पलट गया जिसके नीचे महिला दब गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जेसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना मिली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। महिला के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू किया
 खून से लथपथ घायल शिक्षक को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने स्वयं गोद में उठाकर स्ट्रेचर पर लेटाकर चिकित्सकों के पास पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकता उपचार कर हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया