नगर पंचायत महराजगंज: एक करोड़ 95 लाख रूपये की लागत से बनेगा बारात घर

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू व प्रतिनिधि प्रभात साहू क़स्बा की जनता के लिए लगातार विकास कार्य करवा कर सुविधाएं देने का कार्य कर रहे है जिससे जनता को कोई परेशानी न हो। नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू के प्रयास से बारात घर के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। एक करोड़ 95 लाख रूपये की लागत से बनेगा बारात घर। लगातार हो रहे विकास कार्यों से कस्बावासियों को मिल रही राहत। बारात घर सी एण्ड डीएस संस्था द्वारा निर्माण कराया जाना है।
हनुमान गढ़ी मेला ग्राउंड के नजदीक स्थित नवीन परती सरकारी भूमि पर इस बारात घर का निर्माण प्रस्तावित है।
►नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू व प्रतिनिधि प्रभात साहू ने बताया नगर पंचायत में एक भी बारात घर नहीं था। बारात घर न होने से गरीब परिवार की बेटियों की शादियां किराए के भवन में होती थी जिससे काफी परेशानियां होती थी लेकिन अब कस्बावासियों को राहत मिलेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू व अधिशासी अधिकारी ने मेला ग्राउंड से जुड़ी नवीन परती सरकारी भूमि को चिन्हित कर जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा था। जिलाधिकारी ने संस्तुति के साथ शासन को बारात घर के निर्माण के लिए पत्र भेज दिया था।
सी एण्ड डीएस संस्था को बारात घर के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही नगर पंचायत से बनेगी सीसी रोड व होगा नाली निर्माण। कस्बावासियों के लिए बेहतरीन सुविधा देने के लिए बारात घर का निर्माण कार्य होने जा रहा है।





