लापरवाही: महराजगंज तहसील परिसर के बीचोंबीच काफी दिनों से टूटा गटर का ढक्कन, हो रहे हादसे

लापरवाही: महराजगंज तहसील परिसर के बीचोंबीच काफी दिनों से टूटा गटर का ढक्कन, हो रहे हादसे

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

लापरवाही: महराजगंज तहसील परिसर के बीचोंबीच काफी दिनों से टूटा गटर का ढक्कन, हो रहे हादसे

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। तहसील परिसर में गटर का ढक्कन काफी दिनों से टूटा हुआ है और लगातार हादसे भी  हो रहे है। आपको बता दें तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास काफी दिनों से एक गटर का ढक्कन टूटा हुआ है जिसके पास से सेंकड़ों अधिवक्ताओं सहित लेखपाल व अधिकारियों -कर्मचारियों सहित अन्य लोगों का आना जाना है जिसके बाद भी किसी की नजर तक नहीं पड रही है जबकि इसकी वजह से कई हादसे भी हुए है। जब तहसील परिसर में एक गटर का ढक्कन नहीं बदला जा सका तो आप अंदाजा साफ लगा लीजिये कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र व अन्य जगहों का क्या आलम होगा, जहां पर तहसील के मुख्य अधिकारी रहते हो वहां लापरवाही की जा रही है तो अन्य जगहों पर क्या आलम होगा आसानी से समझा जा सकता है। 

अतुल कुमार पाण्डेय एडवोकेट  व उनके भतीजे जूनियर शिवम कुमार पाण्डेय से बात करने पर उन्होंने बताया महराजगंज तहसील परिसर में बीचोंबीच गटर का ढक्कन कई महीनों से टूटा हुआ है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसको देखने सुनने वाला कोई नहीं है।

 ढक्कन टूटने की घटनाएं सामने आ रही है़ं ऐसे में यहां गुजरनेवाला व्यक्ति चेंबर के गड्ढे में जाकर दुर्घटना का शिकार होने की संभावनाएं बढ़ गई है़ं और कई दुर्घटना का शिकार हो चुके है।