होली पर रायबरेली के बाजारों में दिखी रौनक, चप्पे-चप्पे पर तैनात हुए सुरक्षाकर्मी
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। रविवार को रंग व उमंग के पर्व होली में जरूरी चीजें खरीदने वालों की बाजारों में खासी भीड़ रही। बाजार पहुंचे अधिकांश लोगों में खासकर महिलाओं ने जहां खोया-मेवा सहित रेडीमेड कचरी आदि खरीदे वहीं रंग, पिचकारी व मुखौटों की दुकानों पर युवा खरीददारी करते रहे। ग्राहकों की आवाजाही बनी रहने से कारोबारियों के चेहरों पर चमक दिखी। घरों में तैयार किए जाने के बाद भी बाजार पहुंचने वालों ने मेहमानों के सामने सजाने के लिए रेडीमेड पापड़ सहित कचरी खरीदने में संकोच नहीं किया। रंग, पिचकारी व मुखौटों की दुकानों पर भी खरीददारों के आने-जाने का क्रम जारी रहा। इन दुकानों पर युवा जहां दिल खोलकर खरीददारी करते रहे। वहीं अन्य लोगों ने हांथ दबाकर रंग व पिचकारी खरीदीं। बाजार में खुले रंग भले बिक्री के लिए उपलब्ध रहे, लेकिन रसायन मिले होने की आशंका के चलते अधिकांश लोगों ब्रांडेड कंपनियों के पैक्ड रंग खरीदने को ही तवज्जो दे रहे थे। परिवारों के साथ बाजार पहुंचने वाले बच्चों का जोर पिचकारी सहित मुखौटा खरीदने पर रहा, जबकि युवा इनके अलावा रंग की ही दुकानों पर उपलब्ध हैट व कैप भी खरीद रहे थे। त्योहार पर रिश्तेदारों सहित पड़ोसियों के यहां नए कपड़े पहन कर होली मिलने जाने के लिए लोग रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी करते रहे। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के सभी थानों की पुलिस अलर्ट दिखी।