ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत। आपको बता दें इंद्रपाल पुत्र गया दीन उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी नया पुरवा अपने किसी कार्य से महराजगंज आये हुए थे उसके बाद रायबरेली रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। मौके पर ही अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारने के बाद घटना स्थल से भाग निकला जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। अधेड़ महराजगंज तहसील में किसी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।