ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली का चल रहा था खेल, रायबरेली-फतेहपुर के एआरटीओ समेत 11 पर एफआईआर दर्ज

ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली का चल रहा था खेल, रायबरेली-फतेहपुर के एआरटीओ समेत 11 पर एफआईआर दर्ज
ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली का चल रहा था खेल, रायबरेली-फतेहपुर के एआरटीओ समेत 11 पर एफआईआर दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति 

रायबरेली। ट्रकों से वसूली करने वालों की अब खैर नहीं, एसटीएफ ने सिखाया सबक, विभाग में मच गया हड़कंप। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।रायबरेली और फतेहपुर जिलों के एआरटीओ समेत 11 कर्मचारियों के खिलाफ ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। जांच में खुलासा हुआ कि ट्रकों से पैसे लेकर बिना जांच उन्हें पास किया जा रहा था। रायबरेली और फतेहपुर जिलों के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (ARTO) समेत कुल 11 कर्मचारियों के खिलाफ अवैध वसूली और ओवरलोड ट्रकों को मिलीभगत से पास करने के गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद दोनों जिलों के परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं STF के इंस्पेक्टर की ओऱ से थाने में दर्ज कराई गई FIR में सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि रायबरेली और फतेहपुर के ARTO, PTO (प्रवर्तन परिवहन अधिकारी) और उनकी टीमों के सदस्य ओवरलोड ट्रकों से मोटी रकम वसूलकर उन्हें बिना किसी जांच के पास करा रहे थे यह अवैध वसूली बड़े पैमाने पर हो रही थी, जिसमें ट्रक मालिकों से तय रेट के हिसाब से पैसे लिए जाते थे कई मामलों में ट्रक बिना वजन जांच और दस्तावेजों की पड़ताल के ही क्लियर कर दिए जाते थे, जिससे सड़क सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा था और सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा था। क्षेत्राधिकारी लालगंज ने कहा, STF इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की जांच में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।