डीएम का एक्शन: एंबुलेंस का गैर सरकारी/निजी व्यवसायिक उपयोग करने पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, निलंबित

डीएम का एक्शन: एंबुलेंस का गैर सरकारी/निजी व्यवसायिक उपयोग करने पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, निलंबित
एंबुलेंस का गैर सरकारी/निजी व्यवसायिक उपयोग करने पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, निलंबित

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सरकारी एंबुलेंस का गैर सरकारी/ निजी व्यावसायिक उपयोग करने पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की एंबुलेंस का गैर सरकारी उपयोग करने पर चालक विनय (निवासी पूरे क्षेत्र कोटिया ऊंचाहार रायबरेली) को निलंबित कर दिया है। यह आदेश केएचजी हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से से जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर 2023 शाम 6:00 बजे तक संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर वैधानिक कार्यवाही एवं सेवा समाप्ति भी की जा सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने सेवा प्रदाता कंपनी को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए अन्यथा कंपनी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।