►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
योगी सरकार की किरकिरी करा रहे सिंचाई विभाग के अधिकारी, किसानों ने चंदा जुटाकर कराई माइनर की सफाई
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली।
सरकार के लाखों प्रयास के बाद अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है फिर भी अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं है। क्या अधिकारी अन्न नहीं खाते है जो इतने लापरवाह हो गये है किसानों को अब माइनर से सिंचाई के लिए चंदा जुटाना पड़ रहा है। आपको बता दें सलेथू गांव के पास निकली माइनर बावन बुजुर्ग बल्ला होते हुए लोधवामऊ से आगे जाती है कई बार किसानों ने इसकी शिकायत किया लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते माइनर झाड़ियों में पट गया जिसकी सफाई के लिए किसानों ने चंदा जुटाया और लगभग 50 हजार इकठ्ठा कर जेसीबी से सफाई कराई जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके। नरई, डीहा, इमामगंज, खुदायगंज, गोलहा, थुलवांसा गावों में किसान चंदा लगाकर अल्पिका की सफाई करवा रहे है। फसल सुख रही थी अधिकारी नींद में थे तो किसानों ने चंदा जुटाकर कराई सफाई।