UP Weather: यूपी में 25 दिसंबर तक पड़ेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

UP Weather: यूपी में 25 दिसंबर तक पड़ेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राजन प्रजापति

UP Weather: यूपी में 25 दिसंबर तक पड़ेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शीतलहर आने के बाद ठंड का सितम शुरू हो गया है। सुबह और रात में घना कोहरा पड़ रहा है। इस घने कोहरे की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान अनुसार घना कोहरा पड़ने का सिलसिला 25 दिसंबर तक जारी रहेगा और इन दिनों में ज्यादा ठंड पड़ने का भी आसार है। जिसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है। आपको बता दें कि प्रदेश में अब घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने लग गई है।
जिसकी वजह से यातायात पर भी असर पड़ रहा है। वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और कोहरे की वजह से बहुत से हादसे हो रहे है। वाहन चलाते समय काफी सावधान रहने की जरूरत है थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
इसी के चलते मौसम विभाग ने अगले 2 दिन यानी 25 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में कोल्ड डे और कुछ जिलों में घने कोहरे की आशंका जताई है।
इन जिलों में 25 दिसंबर तक रहेगा कोहरा मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और शाहजहांपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह स्थिति 25 दिसंबर की सुबह तक बने कोहरे  के साथ ठंड पड़े रहने का आसार है।