न आई एएनएम, न आशा... ग्रामीणों को हो रही निराशा, अधीक्षक बोले करेंगे कार्यवाही

न आई एएनएम, न आशा... ग्रामीणों को हो रही निराशा, अधीक्षक बोले करेंगे कार्यवाही
न आई एएनएम, न आशा... ग्रामीणों को हो रही निराशा, अधीक्षक बोले करेंगे कार्यवाही

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। महिलाओं की सुविधा के लिए बना एएनएम सेंटर खुद बीमार है। आपको बता दें पूरे रानी मजरे मुरैनी का एएनएम सेंटर लगभग 25 लाख की लागत से बना हुआ जिसमें एएनएम के न आने से महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुरैनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया यहां पर एएनएम सेंटर भवन मुरैनी के पूरे रानी में है यहां पर ना तो कभी एएनएम आती हैं ना ही उस भवन में कोई भी सुविधा है जबकि सरकार की मंशा है की एएनएम वहां पर निवास करेंगे और दिन में आशा बहू बैठेंगे साथ ही लोगों का इलाज होगा जो भी गर्भवती महिलाएं जाएगी उनका प्रथम उपचार होगा लेकिन 2015 में बने सामुदायिक भवन में एक भी दिन किसी सरकारी स्टाफ का न बैठना सवाल खड़ा करता है, योगी सरकार की मनसा पर पानी फेरा जा रहा है। अभी एक वर्ष पहले एक दूसरी इमारत का निर्माण कार्य हुआ है इसी तरह कुछ दिन जब अधिकारी वहां पर नहीं आएंगे तो उस भवन का भी यही हाल होगा।

प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने आगे बताया एएनएम सेंटर के रखरखाव के लिए लाखों रुपये आता है जिसको संबंधित एएनएम द्वारा अधिकारियों की सांठगांठ से निकाल कर हजम कर लिया जाता है।

संबंधित मामलें में अधीक्षक डाo पीके श्रीवास्तव का कहना है मामला संज्ञान में आया है उचित कार्यवाही की जायगी।
प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट ने ऐसे लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग किया है जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को लगातार मिलता रहे।