गौशाला में लगातार गौवशों की मौतों का सिलसिला जारी, जिम्मेदार कर रहे लापरवाही

गौशाला में लगातार गौवशों की मौतों का सिलसिला जारी, जिम्मेदार कर रहे लापरवाही

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

गौशाला में लगातार गौवशों की मौतों का सिलसिला जारी, जिम्मेदार कर रहे लापरवाही

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बखत खेड़ा मजरे मोन गांव स्थित गौशाला का वीडियो वायरल हो गया जिसमें गौशाला में लगातार गौवशों की मौतों का सिलसिला जारी है। 

गौशाला में गौवशों की लगातार तड़प तड़प कर मौत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया भूख प्यास से मौत का सिलसिला जारी है। अभी कुछ दिनों पूर्व गौशाला में कई गौवशों की मौत हुई थी। जिसके बाद जिम्मेदारों ने खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया था उसके बाद एकबार फिर भूख से तड़प तड़प कर मर रहे गौवंश। गौवशों की दुर्दशा का विडियो वायरल वायरल होने के बाद फिर गौशाला चर्चा में आ गई। आखिर जिम्मेदार बीच बीच में कहां गायब हो जाते है।

मामलें में अधिकारियों का कहना है गौवशों की स्वाभाविक मौत हुई है।

बखत खेड़ा मजरे मोन गांव स्थित बनी गौशाला का बहुत बुरा हाल हो गया है लगातार गौवंशों की मौत होना काफी दुःखद है। आखिर क्या कारण है जिससे लगातार मौत हो रही है?