रायबरेली: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 492 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास, ब्लॉक सभागार में जरूरतमंदों को कंबल किया वितरित

रायबरेली: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 492 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का किया  शिलान्यास, ब्लॉक सभागार में जरूरतमंदों को कंबल किया वितरित
रायबरेली: उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 492 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का किया  शिलान्यास, ब्लॉक सभागार में जरूरतमंदों को कंबल किया वितरित

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नवीन मण्डी स्थल, लालगंज में खुले नीलामी चबुतरे पर 20 नग 'स' श्रेणी की दुकानों, 10 नग सुपर मार्केट दुकानों का निर्माण कार्य, चहारदीवारी, गेट एवं गेट पीलर की मरम्मत, पुर्ननिर्माण, आन्तरिक मार्ग एवं चबुतरे के चारो ओर सी०सी० एवं इण्टरलाकिंग का कार्य एवं अन्य निर्माण व विकास कार्य के लिए 414.65 लाख रुपये की लागत का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उद्यान मंत्री ने उत्तरागौरी से वाजपेयीपुर के मरम्मत कार्य लम्बाई 4.60 किमी0 के लागत 64.20 लाख का शिलान्यास किया। उसके उपरांत ग्राम सभा चिलौला में ए०एन०एम० सेंटर के पास पक्की सड़क से बाबादीन चौराहा तक नवीन सम्पर्क मार्ग का निर्माण लम्बाई 0.40 किमी0 लागत 13.82 लाख रुपए का भी शिलायन्स किया। इस कार्यक्रम के उपरांत उद्यान मंत्री ने डलमऊ ब्लॉक के सभागार में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।