महराजगंज में 'प्यारा कुल्हड़' फिल्म की चल रही शूटिंग, देखने वालों की लगी भीड़, लग गया जाम
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। 'प्यारा कुल्हड़' की चल रही शूटिंग के दौरान देखने वालों की लगी भीड़। बताते चलें इस फिल्म की शूटिंग महावीर स्टडी स्टेट स्कूल में की गई उसके बाद महराजगंज कस्बे के नजदीक सड़क किनारे स्थित पाली गांव के एक घर में शूटिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार तेलगु फिल्म की सूटिंग की जा रही है जिसकी वजह से रोड किनारे भारी भीड़ एकत्रित हो गई और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही। तेलगु फिल्म की अभिनेत्री अप्सरा रानी व अभिनेता मानस द्वारा प्यारा कुल्हड़ की सूटिंग चल रही थी जिसे देखने के लिए आस पास के लोगों का मजमा लगा रहा। सूटिंग कर रहे लोगों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का नाम प्यारा कुल्हड़ बताया गया। अभिनेता मानस व अभिनेत्री अप्सरा रानी द्वारा कई सीन सूट किए गए फ़िल्म की सूटिंग पाली निवासी उदय सिंह के घर पर की जा रही है। महराजगंज क्षेत्र में लगातार कई सीन सूट किए गए है और अभी कई सीन सूट किये जायंगे। इस फिल्म में विद्यालय के कई सीन शूट किए गए हैं।