जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए: जिलाधिकारी | कुल 86 मामले आये, छ: का मौके पर निस्तारण, डीएम ने दिये सख्त निर्देश

जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए: जिलाधिकारी | कुल 86 मामले आये, छ: का मौके पर निस्तारण, डीएम ने दिये सख्त निर्देश
जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए: जिलाधिकारी
कुल 86 मामले आये, छ: का मौके पर निस्तारण, डीएम ने दिये सख्त निर्देश

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील ऊंचाहार में लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन और जमीनी विवाद से संबंधित मामले आए। उन्होंने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए  संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुना जाए और उसका त्वरित निस्तारण किया जाए। भूमि विवाद जैसे मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौका मुआयना करने के उपरांत समस्या को निस्तारित करे। इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि विवादों का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बात अवश्य सुनी जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, एसडीएम ऊंचाहार के अतिरिक्त सभी विभागों के  अधिकारीगण उपस्थित रहे।