उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बेठे

उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बेठे
उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बेठे

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। अपनी कई मांगों को लेकर दर्जनों ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दें क्षेत्र के मोन गांव के ग्रामीण अधिवक्ता व अन्य के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर कई मांग किया। गांव के कुछ लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पर गांव के ही एक व्यक्ति पुस्तैनी दीवार गिराने का भी आरोप लगाया। चार सूत्रीय मांगों को लेकर मोन गांव के ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बेठे। वहीं धरना स्थल पर बछरावां सपा विधायक श्याम सुन्दर भारतीय व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव  व प्रवक्ता सुशील पासी ने धरना स्थल पर पहुंच कर पहले ग्रामीणों से वार्ता किया फिर उसके बाद एसडीएम से वार्ता के बाद भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना प्रदर्शन कर रहे कुलदीप कुमार ने बताया शैलेन्द्र सिंह व माता फेर सिंह निवासी मोन द्वारा गरीबों व दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम रजितराम गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता किया लेकिन कोई हल नही निकल सका। अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने अपने ऊपर लग रहे आरोप को निराधार बताया और कहा चुनावी रंजिश व पार्टी बंदी के तहत बदनाम किया जा रहा है। इस दौरान सीओ महराजगंज, प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।