सीएम योगी बोले: नवरात्र और रमजान साथ हो रहे हैं, मगर कहीं कोई ‘हलचल’ नहीं

सीएम योगी बोले: नवरात्र और रमजान साथ हो रहे हैं, मगर कहीं कोई ‘हलचल’ नहीं

राजन प्रजापति

सीएम योगी बोले: नवरात्र और रमजान साथ हो रहे हैं, मगर कहीं कोई ‘हलचल’ नहीं

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि पहले त्योहार आते ही राज्य के लोग दंगों के डर से घर से बाहर नहीं निकलते थे। लेकिन अब नवरात्र और रमजान साथ ही साथ हो रहे हैं मगर कहीं कोई ‘हलचल’ नहीं है। मुख्यमंत्री ने कुशीनगर में 451 करोड़ रुपये की 106 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा, यह वही प्रदेश है जहां पहले विकास का पैसा चंद लोगों की जेब में चला जाता था यहां तक कि राशन भी चंद लोगों की जेब में ही जाता था। पर्व-त्योहार आते ही दंगों के भय से लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे और शासन-प्रशासन पर्वों को प्रतिबंधित कर देता था।