सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक, अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने रौंदा

सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक, अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने रौंदा

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक, अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने रौंदा

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली यूपी। 
बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल्दी खेड़ा गांव के समीप  लखनऊ की ओर से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी उसके बाद स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए होटल में जा घुसी। साइकिल सवार व स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने तत्काल सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों द्वारा हालत नाजुक देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं स्कूटी सवार अनुराग वर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी महराजगंज की दर्दनाक मौत हो गई।साइकिल सवार मायाराम पुत्र सत्रोहन लगभग 52 वर्ष निवासी दोस्तपुर तथा होटल संचालक अशोक कुमार 65 वर्ष निवासी सरौरा की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार इनोवा सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है। वही थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जानकारी मिली है शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है घायलों का इलाज जारी है गाड़ी नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है।