सीएचसी महराजगंज को मिली नई सौगात, अब ट्रूनाट मशीन से होगी टीबी रोगियों की जांच

सीएचसी महराजगंज को मिली नई सौगात, अब ट्रूनाट मशीन से होगी टीबी रोगियों की जांच
सीएचसी महराजगंज को मिली नई सौगात, अब ट्रूनाट मशीन से होगी टीबी रोगियों की जांच: एसपी सिंह (अधीक्षक)

राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। सीएचसी महराजगंज की लैब में ट्रूनाट मशीन को सफलतापूर्वक इंसटाल कर सीएचसी को नई सौगात दी गयी। आपको बता दें अभी तक सीएचसी में टीबी रोगियों की जांच करने हेतु मरीज के बलगम को लेकर स्लाइड बनाकर सूक्ष्मदर्शी की मदद से टीबी के जीवाणु को देखकर रोग का पता लगाया जाता था और उसका इलाज किया जाता था। इस प्रकिया में मानवीय चूक की संभावना बनी रहती थी। और हल्का इन्फेक्शन होने पर कभी कभी मर्ज पकड़ में नही आता था। लेकिन अब समय बदल चुका है, अब ट्रूनाट मशीन के लग जाने से  बलगम को मशीन में डालकर छोड़ दिया जाएगा और लगभग 2 घण्टे में मशीन खुद बता देगी की मरीज को टीबी है या नही। इस प्रकिया से जहां स्वाथ्य कर्मियों को जांच करना आसान हो जाएगा वहीं हल्के से हल्का इन्फेक्शन भी इस मशीन से पकड़ में आ जायेगा।