पथरी के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, परिजनों ने की कार्यवाही की मांग
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। लगातार निजी अस्पतालों में हो रही मौतों से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। स्वास्थ्य विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है। बछरावां कस्बा के महराजगंज रोड स्थित निजी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा करके अस्पताल के संचालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है। जानकारी के अनुसार गुरबख्शगंज के भेलामऊ निवासी महिमा सिंह 55 पत्नी शिव कुमार सिंह को 10 अप्रैल को कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं 11 अप्रैल को पथरी का ऑपरेशन किया गया और 24 अप्रैल को तबीयत में सुधार होने पर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। घर में उल्टी की शिकायत होने पर हालत बिगड़ने लगी तो नौ मई को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान शनिवार रात मरीज ने दम तोड़ दिया।
मृतका के बेटे आशीष सिंह ने आरोप लगाया कि मां को अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था। सर्जरी और इलाज में लापरवाही बरतने के कारण मां की जान चली गई। रात में ही हंगामे के बाद कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।