भ्रष्टाचार में फंसे डिप्टी एसपी को डिमोट कर सीएम योगी ने बनाया एसआई, भ्रष्टाचारियों में मचा हड़कंप
राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
उत्तर प्रदेश। रामपुर में घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिश्वत लेने वाले एक अफसर को सब इंस्पेक्टर (एसआई) बनाने का निर्देश दिया है। डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा को 2021 में रामपुर में पोस्टेड किया गया था, जहां उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था जांच में साबित हो गया कि विद्या किशोर शर्मा ने रिश्वत ली थी इसके बाद सीएम योगी ने कड़ा एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई है सीएम योगी ने रिश्वत लेने वाले एक अफसर को सब इंस्पेक्टर (एसआई) बनाने का निर्देश दिया है सीएम योगी ने रामपुर नगर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी डीएसपी विद्या किशोर शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में मूल पद पर प्रत्यावर्तित करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेते हुए डिप्टी एसपी को डिमोट करके सब इंस्पेक्टर बनाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया।