मुरैनी प्रधान सहित पांच प्रधानों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन संपन्न हुआ। ब्लाक की मुरैनी सहित पांच ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व प्रधान प्रतिनिधियों को विद्यालय में अच्छे कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रतिक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुरैनी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट को प्रशस्ति पत्र प्रतिक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा मुरैनी सहित पांच प्रधानों को इसलिए सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा इनके द्वारा विद्यालय के लिए बेहतर कार्य किया गया है। मुरैनी ग्राम सभा के तीन विद्यालय में दिव्यांग शौचालय, बच्चों के लिए डेस्क बेंच, इनवर्टर, विद्यालय के कमरों में टाइल्स सहित अन्य कार्य करवाया है। इस दौरान बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमे रणविजय सिंह ने बालिकाओं को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया। इस मोके पर मुख्य रूप से एडीओ पंचायत सीताराम, शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात साहू नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहे।