खबर का असर: 20 दिन से बंद राघवपुर जल निगम पानी टंकी सप्लाई हुई बहाल, पाइप लाइन टूटने से बंद हुई सप्लाई के कारण दूषित पानी पीने को विवश थे ग्रामीण

खबर का असर: 20 दिन से बंद राघवपुर जल निगम पानी टंकी सप्लाई हुई बहाल, पाइप लाइन टूटने से बंद हुई सप्लाई के कारण दूषित पानी पीने को विवश थे ग्रामीण

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

खबर का असर: 20 दिन से बंद राघवपुर जल निगम पानी टंकी सप्लाई हुई बहाल, पाइप लाइन टूटने से बंद हुई सप्लाई के कारण दूषित पानी पीने को विवश थे ग्रामीण

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महाराजगंज रायबरेली। 
विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राघवपुर में 20 दिन से जल निगम पानी टंकी पाइप लाइन टूटने के कारण सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई थी जिससे दूषित पानी पीने को ग्रामीण विवश थे। परेशान ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस महाराजगंज में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सप्लाई बहाल कराने की गुहार लगाई थी। इस खबर को जागरण टाइम्स न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसका असर देखने को मिला। खबर चलने के उपरांत कुंभकरणी नींद से जागे ग्रामीण जल निगम पानी टंकी के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर जांच की तथा टूटी हुई पाइपलाइन को ऑपरेटर कोमल प्रसाद शर्मा ने अपने साथ मिस्त्री दिनेश कुमार एवं मजदूर को लेकर पूरा दिन लगे रहे तब कहीं जाकर उनके अथक प्रयास से गत दिवस पाइप लाइन ठीक हो पाई और राघवपुर जल निगम पानी टंकी सप्लाई को पहले की तरह हरदोई हाजीपुर सुल्तानपुर चिलौली आदि ग्राम सभाओं मे बहाल कराया। इस सिलसिले में जल निगम जेई शशांक मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं में ज्यादातर लोग पानी बिल के बकायेदार हैं कुछ बकायेदार तो ऐसे हैं कि जिनका काफी दिनों से बिल पड़ा हुआ है और भुगतान नहीं किया है यदि वह सभी भुगतान करा दें और आगे भी भुगतान करते रहेंगे तो मेरा एक कर्मचारी प्रत्येक रविवार को जल निगम पानी टंकी पर बैठेगा जो बिल का भुगतान लेगा और रसीद काट कर देगा। तभी जल निगम सप्लाई बहाल रहेगी अन्यथा की दशा में हम विवश हैं। फिलहाल पानी मिलने से ग्रामीणों में जहां खुशी है वही जेई शशांक मिश्रा व ऑपरेटर कोमल प्रसाद शर्मा का आभार भी व्यक्त किया।