महराजगंज-इन्हौना सड़क की जाँच शुरू, सेकड़ों ग्रामीणों व कई प्रधानों ने किया था प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। महराजगंज-इन्हौना सड़क बन रही थी जिसमे जमकर भ्रष्टाचार करने की बात सामने आ रही थी तो क्षेत्र के सेकड़ों ग्रामीणों ने मोके पर पहुंच कर नारेबाजी करते हुए विरोध किया था जिसके बाद कई अधिकारी मोके पर पहुंचे थे। सेकड़ों ग्रामीणों के साथ रणविजय सिंह एडवोकेट व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गुणवत्ता को लेकर विरोध किया था जिसके बाद सोमवार को सहायक अभियंता ने निरिक्षण कर जाँच शुरू कर दिया है और सेम्पल जाँच के लिए भेज दिया है जिसके बाद हड़कंप मच गया है। सड़क निर्माण में जमकर खेल हो रहा था सेकड़ों ग्रामीणों के विरोध के बाद जाँच शुरू हो गई है और फिर हड़कंप मच गया। क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने बताया है लम्बे समय बाद सड़क बन रही है उसके बाद भी सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में इसी बात को लेकर नाराजगी है। अब जाँच शुरू हो गई है।